Search

June 18, 2025 6:00 pm

लापुग के डुरु पेरिस में हुआ क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

संवाददाता संजय कुमार बेडो / लापुग

लापुंग : लापुंग प्रखंड के डुरु पेरिस में भरनो मंडली के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हबिल खलखो ने लोगों को क्रिसमस का संदेश सुनाया व पुरोहित दीपक अनिल जोजो के द्वारा आराधना गीत पेश किया गया । इस मौके पर मसीही समुदाय के लोगों ने चर्च में विशेष प्रार्थना की, व 25 दिसंबर को भव्य तरीके से क्रिसमस मनाने का निर्णय लिया। वहीं सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी , और सामूहिक रूप से नृत्य कर खुशियां जाहिर की , कार्यक्रम का संचालन प्यारा खलखो ने किया । मौके पर आयोजक समिति के सदस्य रेव्य निशांत कुमार भूईया, पेरिस सचिव गोडविन धान , समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर