Search

July 15, 2025 7:01 am

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दूसरे दिन भी दिया गया।

लिट्टीपाड़ा पाकुड़ प्रशांत मंडल

बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान – 2023-24 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रम में दूसरे दिन का प्रशिक्षण दिया गया।।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन दल सहित मास्टर ट्रेनर द्वारा ग्राम पंचायत सहजकर्ता सदस्य दल के सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य (प्रति पंचायत) वी०पी०आर०पी०की दो सदस्य, स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया,मनरेगा मेट को प्रशिक्षण दिया गया। पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में 2023-24 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान के तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई। पंचायत स्तर पर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन के लिए जिसमें मनरेगा, बाल विकास,15 वें वित्त, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से 15 विभिन्न पंचायतों में क्रियान्वित गांव-गांव में ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं के चयन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। आज के पहले सत्र में पंचायत राज पदाधिकारी के. सी दास एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, के द्वारा पीपीटी के माध्यम से गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, बुनियादी ढांचा में आत्मनिर्भर पंचायत, सामजिक रूप से संरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत, पंचायत राज व्यवस्था तथा 15 वें वित्त आयोग एवं मनरेगा के बारे में जीपीडीपी में पेयजल की योजनाओ के चयन की प्रकिया को विस्तार से समझाया। मौके पर प्रखंड संसाधन दल सहित पंचायत सहजकर्ता दल के सभी सदस्य उपस्थित थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर