Search

July 9, 2025 12:17 pm

वन प्रमण्डल द्वारा वन पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरुगता कार्यक्रम आयोजन।

पाकुड़। वन प्रमण्डल पाकुड़ द्वारा वन पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरुगता कार्यक्रम का आज तीसरा दिन जिला स्तरीय स्टेडीयम, बैंक कॉलोनी, पाकुड़ में आयोजित किया हुआ। Model Project Competition (Based On Forest, Nature & Wildlife), Pot Painting Competition (Twenty Seat Limited)। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उत्तशर्जी सतसंग, देवघर से आर्ट कलाकार आये हुए है। उक्त चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्री आर0बी0 प्रसाद, प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी, अमड़ापाड़ा एंव सुरजीत कुमार घोष, अंशु कला केन्द्र पाकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। कल दिनांक- 16.12.2022 / समय: 06:00 बजे शाम को (कार्यक्रम स्थलः वीर कुवर सिंह पुराना टाउन हॉल, पाकुड) में उक्त कार्यक्रम का समापन सह सभी कलाकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, साथ ही भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता के सभी कैटेगरी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरूस्कृत किया जायेगा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर