राजकुमार भगत
लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने शुक्रवार को गोपीकांदर प्रखंड में जल संसाधन विभाग दुमका द्वारा स्वीकृत दो चेकडेम निर्माण की शिलान्यास किया। लघु सिंचाई योजना के तहत सिलंगी स्थित तुंजो नाला में प्राकल्लित राशि 61 लाख व 41 लाख की राशि से दो चेकडेम का निर्माण किया जाना है। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस चेकडेम के निर्माण से कृषको को सिचाई सुविधा प्राप्त होगी। जो कृषको के लिए वरदान सिद्ध होगा। झारखण्ड के हेमन्त सोरेन की सरकार जनहित को लेकर विकासमूलक व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में ला रही है। इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता लखि चांद साहा , रसिक हेम्ब्रम , सकल मरांडी , दीवान मरांडी , जोसेफ सोरेन , रिजु मण्डल , शिला सोरेन आदि उपस्थित थे।
