रिपोर्ट–धीरेन साहा
विवाहिता महिला के साथ एकमत होकर गाली गलौज एवं मारपीट करने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता सह वादिनी रीता कुमारी बलियापतरा गांव निवासी ने महेशपुर थाने में दिए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि उसकी शादी विगत वर्ष 2018 में हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा गांव निवासी चंदन कुमार साह के साथ हुई थी. शादी के समय उसके पिता ने उसके पति तथा ससुराल वालों को उपहार स्वरूप हर संभव आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई थी. उसके तीन वर्ष बाद अब कोई बच्चा नहीं होने के कारण वादिनी के पति तथा ससुर जयनारायण साहा, सरस्वती देवी, भसुर चंद्रशेखर साहा, गौतनी विश्व भारती देवी सभी हिरणपुर के डांगापाड़ा गांव निवासी वादिनी के साथ गाली गलौज तथा मारपीट करते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
