Search

June 18, 2025 4:28 am

शराब के नशे में धुत युवक ने ओपी थाना परिसर में जमकर काटा बवाल, परिजनों को किया गया सुपुर्द

उज्जवल कुमार, साहिबगंज

साहिबगंज:- जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पुरानी एसपी कोठी मोड़ के समीप गैस गोदाम जाने वाले रास्ते में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने थाने लाकर डांट फटकार लगाई मगर युवक पुलिस की डांट फटकार से डरने के बजाय उल्टे थाना परिसर में ही हो हंगामा करने लगा। वही मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्टा निवासी युवक सूरज मंडल अपने बकाया पैसे की मांग करने को लेकर गैस गोदाम निवासी विकास कुमार के घर गया था जहां वह अपने पैसे मांगने के दौरान हो हंगामा खड़ा कर दिया। वही पास ही खड़े टाइगर मोबाइल के जवान ने जब उसे गाली गलौज करने से रोका तो युवक पुलिस जवान से भी भिड़ गया और बहस बाजी पर उतर आया। यह देख पुलिस के जवान ने फौरन इस बात की सूचना जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी को दे दी जहां ओपी थाना के एएसआई नवीन कुमार सिंह दलबल के साथ गैस गोदाम पहुंचकर युवक को अपने साथ ओपी थाने ले आए। वही बताया जा रहा है कि ओपी थाना लाए जाने के बाद युवक ने थाने में भी जमकर बवाल काटा हैं। वही काफी देर बवाल के बाद युवक के परिजन थाना पहुंचकर युवक को अपने साथ ले गए। इसको लेकर हो हंगामा कर रहे युवक के परिजन ने बताया कि युवक शादी विवाह में साफ-सफाई व बर्तन धोने का काम करता है। वही इस मामले को लेकर ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि युवक शराब के नशे में था जो अपने बकाया पैसे को मांगने के लिए गया हुआ था जहां पर बवाल करने को बात सामने आई थी। वही फिलहाल हो हंगामा कर रहे युवक को डांट फटकार कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर