Search

July 9, 2025 11:56 am

शांति नगर झंडा मेला में बैंककर्मी से 72 हजार छीनतई मामले में 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली

साहिबगंज से संवाददाता उज्ज्वल कुमार ।

साहिबगंज:- जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के झण्डा मेला में बीते 2 दिसंबर को दिनदहाड़े बंधन बैंककर्मी से हुई 72 हजार रुपया की छीनतई मामले में ओपी पुलिस पुलिस के हाथ अब तक खाली है। उधर घटना के महज 2 से 3 दिन तक ही ओपी पुलिस ने तीन से चार लोगों को इस मामले को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। वही घटना के बाद ओपी पुलिस जैसे मानो इस मामले में बिल्कुल शांत पड़ गई हो। जबकि यह छिनतई का मामला शहर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े 72 हजार रुपए के लूट से जुड़ा हुआ था। वही घटना स्थल के पास से ओपी पुलिस ने लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया था इसके बावजूद भी ओपी पुलिस ने अब तक इस मामले में एक भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वही ओपी पुलिस की लचर कार्यशैली पर अब बड़ा सवाल यह उठता है कि दिनदहाड़े हुई छीनतई मामले का अगर पुलिस सफल उद्भेदन नहीं कर पा रही हैं तो जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रात में हुई चोरियों का उद्भेदन कैसे होगा। वही क्षेत्र के लोगों की माने तो चोर क्या इतने शातिर हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस का उन तक नहीं पहुंच पाती हैं। वही कई लोगों ने तो कहा कि फिलहाल इन दिनों जिरवाबाड़ी थाना प्रभार नए थाना प्रभारी के ऊपर सौंप दिए गए है जो धीरे धीरे अनुसंधान करते है और अपराधी को पकड़ लेने का दावा तो करते हैं मगर सब खोखले हैं। ज्ञात हो कि बीते दो दिसंबर को दिनदहाड़े बंधन बैंक के कर्मी से 72 हजार रुपया छीनतई का मामला प्रकाश में आया था। जहां पीड़ित पाकुड़ थाना क्षेत्र के कीताजोर निवासी युवक राजा भगत ने बताया था कि ग्रुप का कलेक्शन कर झंडा मेला से अपने बैंक वापस आ रहे थे तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन अपराधकर्मियों ने युवक को देशी कट्टा सटाकर रोका। इसके बाद उसके साथ धक्का-मुक्की की और फिर उसके पास से बैग के रखे 72 हजार रुपया, एक रेडमी मोबाइल व सैमसंग का टैब उनसे छीन कर वहां से रफूचक्कर हो गए। जहां इस मामले को लेकर पीड़ित ने ओपी थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि तीनों अपराध कर्मी मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने अपना मुंह छिपा रखा था। वे लोग करीब तकरीबन 25 से 30 वर्ष के थे। वही वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित के पैसे, मोबाइल व टैब लेने के साथ साथ बाईक की चाबी भी ले गए थे मगर ओपी पुलिस इस मामले में अब मौन धारण कर के बैठी हुई नजर आ रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर