Search

July 27, 2025 11:10 pm

शिक्षक व पीडीएस डीलरों ने किया पौधरोपण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): एक पेड़ मां के नाम , मां के साथ व मां के सम्मान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सभी विद्यालय व पीडीएस दुकानों के समीप पौधरोपण की गई। घाघरजानि स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में मुखिया नायका सोरेन , बीपीओ किशन भगत की उपस्थिति में पौधरोपण की गई। इसके अलावे अन्य विद्यालयों में भी पौधरोपण की गई। उधर प्रखण्ड के सभी पीडीएस दुकानदारों के द्वारा भी दुकान निकट पौधरोपण किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर