रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर संवाददाता
प्रखंड के रोलाग्राम स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को विशेष पूजन अर्चन किया गया आचार्य श्री आशीष शास्त्री जी ने बताया कि आज ही के दिन पौराणिक कथा के अनुसार आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी और दुराचारी नरकासुर का वध किया था और सोलह सहस्र एक सौ कन्याओं को नरकासुर के बंदी गृह से मुक्त कर उन्हें सम्मान प्रदान किया था।
आज के दिन पूजन व्रत करने से विशेष लाभ मिलता है। और आज के दिन बैर फल खाने का अधिक महत्व है ।
मंदिर के पुजारी पंडित चंदन झा जी के भगवान श्री सिद्धेश्वर महादेव का पूजन करवाया शाम को विशेष आरती किया गया और भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया इसी बीच मंदिर के अध्यक्ष उत्तम मंडल, कोषाध्यक्ष प्रदीप पाल,सचिव किशोर कुमार, योगेंद्र झा एवम प्रवीण कुमार पाल गौतम कुमार पाल प्रफुल्ल कुमार पाल कार्तिक कुमार पाल दीपक कुमार पाल संदीप कुमार पाल अशोक कुमार भगत एवं दर्जनों भक्त मौजूद शामिल थे एवं पूजा के बाद पूजा समिति रोला ग्राम के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया
