Search

June 18, 2025 4:58 pm

समाजसेवी ने की बुद्धिजीवियों से गर्म वस्त्र दान देने की अपील

राजकुमार भगत

पाकुड़।पाकुड़ के जाने-माने समाजसेवी सह भूतपूर्व सैनिक विश्वनाथ भगत ने बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों से गर्म वस्त्र दान करने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि सब लोग खुश किस्मत नहीं है ।आज भी पहाड़ों पर रहने वाले गरीब आदिवासी पहाड़िया दो वक्त रोटी और वस्त्र के मोहताज हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर शहरों की अपेक्षा काफी ठंड रहती है एवं कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो गरीबी रेखा से नीचे हैं ।उनके पास समुचित वस्त्र की व्यवस्था नहीं है । ऐसे में उन्हें गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है ।उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से प्रत्येक वर्ष गर्म कपड़े कुछ हद तक उनके ठंड के प्रभाव को कम करता है। जनवरी और फरवरी में ठंड काफी रहती है। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों से अनुरोध किया है कि आप अपने घरों में रखें अनुपयोगी वस्त्र दान में दे । जिससे कि कुछ गरीब परिवार का भला हो सके। जो कोई नए वस्त्र देना चाहते हैं वह भी दे सकते हैं । यदि कोई साथ चल सकते हैं। तो उनका भी बहुत स्वागत है । उन्होंने अपील की कि अपना पुराने वस्त्र दान स्वरूप दे जिससे कि जरूरतमंदों की कुछ हद तक कमी पूरी की जा सके । इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए उन्होंने समाज से अपील की है । उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर 94 311 37 363 बात कर सकते हैं। जो लोग साथ चल सकते हैं उन्हें भी चलना चाहिए और उनके दुख दर्द को समझना चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर