मेहबूब आलम ने रक्तदान क़र बचाई थैलीसीमिया बच्चे की जान
तोफिक राज
पाकुड़ इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य समाज मे असहाय जरूरतमंदो क़ो अपना खून दान क़र करते आ रहे है मदद | जबकि आज के युग मे कोइ अपना -अपना नहीं होता दिख रहा है |उसी तरह विजयपुर मयूरकेला रहमान शेख के तीन बच्चे है तीनो क़ो थैलीसीमिया नामक बीमारी रही है इस तरह के बीमारी के बच्चो मे अपने शरीर मे रक्त निर्माण नहीं होते है| राबियाना खातून उम्र 12 साल इस बच्ची के पिता ने हर बार की तरह इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख फ़ोन पर ओ पॉजिटिव रक्त व्यवस्था के बातचीत किया एवं इंसानियत फाउंडेशन के तरफ से इस परिवार क़ो 13 यूनिट ब्लड दे चुके और आगे भी मदद करते रहेंगे | चांचकी के युवा समाजसेवी मेहबूब आलम डोनेट के लिए तैयार हो गया एवं उन्होंने कहा मै हमेशा इस तरह के असहाय परिवार क़ो आर्थिक या रक्तदान किसी प्रकार का सहायता अवश्य करेंगे |फ्रेंड हेल्प ग्रुप के संचालक भी रहे है | तब जाकर पाकुड़ सदर अस्पताल मे बच्ची का इलाज संभव हो पाया |आपके रक्तदान से किसी का जान बचे तो रक्तदान जरूर करें मौक़े पर रहमान शेख, पियूष, अध्यक्ष बानिज शेख एवं नवीन कुमार मौजूद रहे है |