Search

June 18, 2025 5:31 am

सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय मे पेंटिग सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उषा देवी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय मे पेंटिग सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायकद्वय मिस्त्री सोरेन एवं सुफल मराण्डी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल आयोजन संयुक्त रूप से जिला उपाध्यक्ष तपन मंडल , भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय भगत और कार्यक्रम प्रभारी संजीव भगत ने किया।पेंटिग एवं चित्रकला प्रतियोगिता मे शिशु मन्दिर के सप्तम वर्ग के कुल 25 विद्यार्थीओ ने भाग लिया।जिसमे रिमी घोष प्रथम स्थान,तृष्ण घोषद्वितीय स्थान और उषा किस्कु तृतिय स्थान पर बाजी मारा।पूर्व विधायकद्वय सभी प्रतिभागी को पुरष्कृत किया एवं मिस्त्री सोरेन अपने उदघोष मे सभी विद्यार्थी को शिक्षा की महत्व तथा परीक्षा की तैयारी की कौशल के बारे सुन्दर सा टीप्स प्रस्तुत किया।मराण्डी ने शिशु मन्दिर के प्रचार्य एवं आचार्या को कार्यक्रम मे सहयोग के लिए अभार व्यक्त किया।सुफल मरांण्डी ने 27 जनवरी को प्रातः11:00 बजे प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखने और प्रधानमंत्री का अनुभव का लाभ उठाने का अपिल किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर