Search

July 1, 2025 7:06 pm

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़)सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लिट्टीपाड़ा के प्रांगण में शनिवार को विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया। इस वर्ग में पाकुड़ संकुल के ऊषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा व पाकुड़ के प्रथम से अष्टम वर्ग के बालक व बालिकाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी थाना प्रभारी मिथुन कुमार, मुखिया शिव टुडु ,विद्यालय के सचिव गणेश ठाकुर एवं विभाग सह निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया, सरस्वती शिशु मंदिर हिरणपुर, सरस्वती शिशु मंदिर लिट़्टीपाड़ा, एवं सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़ के भैया बहनों ने कबड्डी,सामूहिक नृत्य, भाषण, अल्पना ,चित्रांकन, 100मीटर दौड़ आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पाकुड़िया विद्यालय की रिंकी घोष, दूसरा स्थान लिट्टीपाड़ा की राधिका झा,रंगोली में लिट्टीपाड़ा विद्यालय व दूसरा स्थान पाकुड़, 100 मीटर की दौड़ में प्रथम मिथुन सोरेन लिट्टीपाड़ा, दूसरा स्थान रमेश सोरेन पाकुड़िया, भाषण प्रतियोगिता में आशीष कुमार लिट्टीपाड़ा, दूसरा स्थान सावन दास पाकुड़िया, बालिका की कब्बडी में प्रथम लिट्टीपाड़ा, दूसरा स्थान पाकुड़,जबकि बालक कब्बडी में प्रथम पाकुड़िया व दूसरा स्थान लिट्टीपाड़ा ने प्राप्त किया।सभी विजय टीम व प्रति भागियो को कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य नागेन्द्र झा, नीरज तिवारी, बापिन दास,आचार्य मुकेश कुमार, प्रशांत मंडल, नन्द किशोर मंडल,सोना हेम्ब्रम,भरत पाल, एवं दीदी जी ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर