राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र।
साहिबगंज संवाददाता
साहिबगंज: राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साहिबगंज में आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र की स्थापना की मांग किया। उन्होंने ने पत्र में लिखा कि आपके विभागीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के मार्गदर्शन में भारत की चतुर्दिक विकास के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।कहा कि साहेबगंज जिला मुख्यालय में आकाशवाणी-सह-दूरदर्शन केन्द्र स्टूडियो की स्थापना करना क्षेत्र व स्थानीय हित में है। यह जिला राज्य और संथाल परगना प्रमण्डल से अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित है। यहाँ के स्थानीय कलाकार को उचित अवसर प्रदान करने हेतु आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना महत्त्वपूर्ण होगा। कहा कि साहेबगंज राज्य केएकमात्र वैसा जिला है।जहाँ गंगा अविरल प्रवाहित है और जिला के सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानमंत्री ने आकांक्षी जिला में शामिल कर विभिन्न जन कल्याणकारी योजना चला रहें है, जिसके तहत साहेबगंज झारखण्ड मनीहारी कटिहार, बिहार गंगा पुल निर्माण प्रक्रिया में है तथा बंदरगाह भी
स्थापित हो चुकी है जो कि पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वारा बनेगा।
उन्होंने ने कहा कि साहेबगंज महान क्रांतीकारी व स्वतंत्रता सेनानी सिद्धो-कान्हों की वीर भूमि रही है। जो एक तरफ पर्वत श्रृखंला से अच्छादित है, तो वहीं दूसरी ओर गंगा नदी
का अविलरल प्रवाह है।उन्होंने ने मांग किया कि स्थानीय व क्षेत्र हित में आग्रह होगा कि राज्य मुख्यालय से अति सुदूरवर्ती क्षेत्र साहेबगंज जिला मुख्यालय में आकाशवाणी-सह-दूरदर्शन केन्द्र स्टूडियो सहित स्थापित कराई जाए।