रिपोर्ट अमर भगत
पाकुड़/अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिगारसी पंचायत के सिगारसी गाँव के आदिम जनजाति पहाड़िया ग्रामीण ग्राम प्रधान के साथ स्थानीय थाना पहुँचे। जहाँ ग्राम प्रधान सहित लोगों ने वायुसेना केंद्र के रास्ते अपने गांव जाने की अनुमति दिलाने के लिए थाना पहुंचे और लिखित आवेदन दिया। वही अपनी समस्या को ग्रामीणों ने थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के समक्ष रखा और कहा की वर्षों से हमलोग वायुसेना केंद्र होते हुए अपने गांव आना जाना करते थे। लेकिन अभी पिछले कुछ महीनों से हम लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है जिसको लेकर हम लोगों ने वार्ता करने सहित आने जाने देने के लिए कहा लेकिन उनलोगों ने साफ मना कर दिया। तब हम लोगों ने उनसे आने जाने के लिए रास्ता की मांग की फिर भी हम लोगों को निदान अभी तक वायु सेना केंद्र के द्वारा नहीं करवाया गया।इसके बाद हम सभी गांव के ग्रामीण प्रखंड परिसर पहुँच बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद बीड़ीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने रास्ता के लिए जायजा लिया और ग्रामसभा कर देने की बात कहीं तब हमसभी ग्रामीणों ने कई एक बार वार्ड सदस्य के माध्यम से ग्रामसभा की कॉपी उनको जमा दिया लेकिन अब तक हम लोगों की रास्ता का निदान नहीं निकला।
ग्राम प्रधान एवं दर्जनों ग्रामीणों ने कहा की वायुसेना केंद्र के द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे हमारा दैनिक कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ रहा है और हमलोगों के लिए सामान्य कार्य हटिया बाजार, स्वास्थ इत्यादि के लिए कोई रास्ता नही है।
इस मामले को लेकर प्रखंड बिकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया रास्ता चिन्हित कर लिया गया है और मनरेगा तहत ग्रामीण रास्ता कार्य चालू करे उनको मनरेगा के तहत भुकतान किया जाएगा।
थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है और उक्त आवेदन पुलिस अधीक्षक पाकुड को भेज उनके आदेशानुसार पुलिस हर सार्थक मदद सम्बंधित प्रयास दिलाने की कोशिस करेगी।






