Search

June 18, 2025 5:30 am

सितपुर गर्म जल कुंड में अंतिम दिन भी उमड़ा जनसैलाब

मृत्युंजय कुमार

पाकुरिया संवाददाता मकरसंक्रांति के अवसर पर दूसरे अंतिम दिन रविवार को भी सितपुर स्थित गरमपानी मेले में आपार भीड़ उमड़ी । मेले की भीड़ ने यहाँ लगाए गए विभिन्न मनोरंजक साधनों तारामची, बूगी बूगी,जादू,ब्रेकडान्स आदि में चढ़कर जहाँ खूब मजा लिया वहीं मीनाबाजार सहित अन्य प्रतिष्ठानों में खिलौने,सृंगार, लोहे ,लकड़ियों की सामनो की भी खूब खरीददारी की । मिठाई की दुकानों में भी मिठाइयां खूब बिकी । मेले में शांति बहाल रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी दूसरे दिन मुस्तैद रही । मेले में पहुँचे बच्चों में भारी उत्साह देखी गयी । मेले में पहुँचे धर्मगुरुओं द्वारा खूब भजन ,प्रवचन की प्रस्तुति की गयी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर