Search

July 30, 2025 10:13 pm

सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया वाहन जांच अभियान, मचा हड़कंप

उज्जवल कुमार साहिबगंज संवाददाता

साहिबगंज:- जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस में दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत कई दोपहिया वाहनों के बिना हेलमेट के कारण जुर्माना भी लगाया गया। वही इस संबंध में नगर थाना के निकट गांधी मोड़ के पास थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार के नेतृत्व में दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया जहां वाहनों के कागजात के साथ-साथ ड्राइवरी लाइसेंस व हेलमेट की भी जांच की गई। वही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी विक्रम कुमार के नेतृत्व में सुभाष चौक के निकट दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया साथ ही साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व में थाना के निकट दो पहिया वाहन जांच की गई। इस दौरान नगर थाना से तकरीबन 15 वाहन, जिरवाबाड़ी थाना से लगभग 30 वाहन व मुफस्सिल थाना से लगभा 10 वाहनों पर बिना हेलमेट के जुर्माना लगाया गया जिसे चालान भरने को लेकर जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया हैं। वही जिला परिवहन कार्यालय में जप्त वाहनों से जुर्माना वसूलने के बाद सभी वाहनों को छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand