Search

February 10, 2025 9:50 am

सोहराय पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल खेल आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के बिलियाडांगाल पंचायत के नारायणपुर गांव में सोहराय पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो संयोजक मंडली सदस्य अखलाकुर अंसारी ,मुखिया रवि हंसदा सहित अन्य शामिल हुए । इस प्रतियोगिता का फाइनल खेल 16 टीमों के बीच हुआ । वही फाइनल मैच प्रिंट स्टार डुमुरघाटी वनम एफसी बेनदंती की टीम के बीच हुआ । जिसमे प्रिंट स्टार डुमुरघाटी की टीम को एफसी बेनदंती की टीम ने एक गोल से पराजित कर विजय बने। वही मुख्य अतिथि के हाथो विजेता टीम को 20 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद देकर पुरुष्कृत किया गया । इस मौके पर राजू अंसारी , दानयेल किस्कू , हतीम अंसारी, अवेश हंसदा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर