सुबल युदुवंसी
हिरणपुर प्रखंड में 15वी वित्त में मनमानी चर्म में है, 15वी वित्त में सारे नियमों को ताक में रखकर जिम्मेदार अपने जेब गर्म करने में लगे हुए है, प्रखंड मुख्याल में इस क़दर लूट मची हुई है की हिरणपुर प्रखंड में 15वे वित्त आयोग से सभी पंचायतों के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में सामग्री आपूर्ति की गई है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना कार्यकारणी किए, बिना ग्रामसभा किए, बिना अध्यक्ष, सचिव चुने ही हिरणपुर प्रखण्ड में सभी पंचायतों के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में सामग्री आपूर्ति कर दिया गया है, बताते चले की प्रखंड के हर एक पंचायत के स्कूल में सामग्री हेतु एक लाख सेतालिस हजार एव आंगनबाड़ी में सामग्री हेतु एक लाख सेतालिश हजार की राशि प्राप्त हुई है, कुल मिलाकर स्कूल व आंगनबाड़ी में दो लाख छायांबे हजार का भुगतान किया गया 15वी वित्त आयोग से जिस तरह से स्कूल में और आंगनबाड़ी में सामग्री दिए गए है, उसे देख कर आप अंदाजा लगा सकते है की सामग्री आपूर्ति में लाखो की लूट मचा रखी है, दुर्भाग्य की बात तो यह है की आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे का हिस्सा में जिम्मेदार लूट लेते है, जब इस सम्बंध में कई मुखिया तथा पंचायत सचिव से जानकारी ली गई तो कई मुखिया ने बताया उतना हमको जानकारी नही है, जब पूछा गया की आपका डिजिटल सिग्नेचर कहा है तो बताया कि वह अभी ब्लॉक में ही है नही लाए है, और बरमसिया पंचायत सचिव अशोक यादव से जानकारी मागे तो उनका पारा है हो गया और उल झूल बोल कर कॉल काट दिए,
*किया कहते है बीपीआरओ राजेश रोमन ने बताया कि अंचल कार्यालय से बाहर है, जानकारी देने से कतराते नज़र आए इस से साफ स्पष्ट होता है की इसमें जम कर लूट हुई है