Search

June 20, 2025 10:18 pm

स्वचालित सीढ़ी को लेकर पाकुड़ स्टेशन में किया गया स्थल निरक्षण

तोफिक राज

पाकुड़/ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के चीर लंबित मांग को रेलवे के द्वारा पूरा करते हुए पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर उपरी पैदल पुल के माल गोदाम की ओर विस्तारीकरण के कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है।इसी कड़ी में मालदा छोड़ की ओर ऊपरी पैदल पुल में लिफ्ट लगाने तथा उपरी पैदलपुल को माल गोदाम की ओर विस्तारीकरण का कार्य करने को लेकर रेलवे कनिय अभियंता परितोष रंजन के नेतृत्व में आज माल गोदाम पथ की ओर पुल के निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पाकुड़ के कनिय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू,ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला,समाजसेवी सुशील साहा अभिकर्ता शैलेन चक्रवर्ती,मनीष कुमार सिंह समीर मंडल आदि मौजूद थे।
स्थल निरीक्षण के क्रम में कनिय अभियंता परितोष रंजन ने बताया कि बहुत जल्द ही माल गोदाम की ओर ऊपरी पैदल पुल के विस्तारीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।यह कार्य प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्लिंथ लेवल पर कर लिया गया है। इसमें बिजली विभाग के द्वारा आम जनों को विद्युत आपूर्ति करनेवाली के तार को शिफ्ट करने की आवश्यकता है,वह रेलवे एवं विद्युत विभाग के समन्वय से जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।तदोपरांत उपरी पैदल पुल के विस्तारीकरण का कार्य प्लेटफार्म नंबर 2 से माल गोदाम पथ की ओर जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर