सतनाम सिंह
पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती बीचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत हकीमपुर कोर्मोनाला होते हुए बसंतपुर पंचायत अंतर्गत खागाचूंआ तक ग्रेड 1 सड़क अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है जानकारी के अनुसार यह ग्रेड 1 सड़क लगभग 10 से 12 साल पूर्व बनाया गया था इसके बाद से इस सड़क पर किसी प्रकार का मरम्मत नहीं हुआ है ग्रामीणों के कहना है कि यह ग्रामीण सड़क एक गांव से दूसरे गांव की दूरी को कम करने के लिए बनाया गया था पर आज सड़क का यह दुर्दशा है कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इसके अलावा नुकीले पत्थर भी निकाल चुका है साइकिल मोटरसाइकिल को दूर की बात इसमें पैदल चला चल कर पाना बहुत ही मुश्किल है पंचायत के मुखिया हरिदास टुडू ने बताया कि सड़क के मरमती हेतु लगे हुए हैं संबंधित विभाग को आवेदन दिए हैं स्वीकृति मिलने के बाद ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
Related Posts
Also Read: श्रम विभाग ने चलाया बाल श्रम उन्मूलन अभियान।