तोफिक राज
पाकुड़ बस स्टैंड किताजोड़ में आज सुबह तड़के 3 बजे एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ बंद पड़ी एक दुकान में जा घुसा,दुकान वाले का दीवार और शटर पूरी तरह डैमेज हो गया है,हाइवा बरहरवा के किसी मालिक है,पाकुड़ से बाहर कहीं जा रहा था,आगे तीखा मोड़ होने के कारण हाइवा अनियंत्रित हो गया और जाकर दुकान में जा घुसा,आस पास के लोगों ने बताया की ड्राइवर नींद में था,एक्सीडेंट होते ही ड्राइवर गाड़ी से कूद कर भाग खड़ा हुआ।हाइवा का नंबर NL 01AE 2907 है और हाइवा बरहरवा की है।