सुबल युदुवंसी
पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखण्ड में इन दिनों मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट की योजना चल रही है, लेकिन पूरे मनरेगा की योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए है, नतीजन घोटाले बाज मनरेगा योजना में जमकर लूट मचाये हुए है, हिरणपुर प्रखंड के अंगूठियां गांव में मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपये की फर्जी निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है, मामला हिरणपुर प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत के अंगूठियां गांव में हो रही कर्मु राय के जमीन मे ढोभा निर्माण में धरातल से 20 से 30 हजार का मिट्टी कटा गया है और अवैध तरीके से एक लाख दो हजार की निकासी कर लिया गया है, और हकीकत यह है की यह सब मनरेगाकर्मी की सहमति से ही हो रहा है, आपको बता दे की (एम आर) मास्टर रोल में रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, जेई, एई सभी ने बिना योजना देखे कैसे अपने हस्तअक्षर कर देते है, सूत्र बताता है की कर्मु राय की तरह कई ग्रामीणों को ढोभा का लाभुक बताकर थोड़ा बहुत काम कर 1 लाख 2 हजार 6 सौ 64 रुपये राशि की फर्जी निकासी कर ली गयी है।