Search

June 20, 2025 10:24 pm

हिरणपुर पुलिस ने कोयला चोरों पर करवाई करते हुए जब्त की 17 साइकिल

बजरंग पंडित

पाकुड़/हिरणपुर पुलिस ने आज कोयला चोरी और सप्लाई करने वालों पर की है बड़ी करवाई,आज करवाई करते हुए कोयला चोरों की 17साइकिल कोयला सहित जब्त की गई है।हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के निर्देश पर हिरणपुर गश्ती दल पुलिस ने हिरणपुर थाना अन्तर्गत मुर्गाडाँगा, तोड़ाई, पतरापाड़ा गाँव से कुल 17 साइकिल कोयला सहित ज़ब्त कर थाना लाया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर