Search

June 20, 2025 10:57 pm

होपनाटोला में कुड़मालि नेगाचारि से विकास महतो का स्वागत किया गया

गोड्डा झारखंड की अस्मिता को बचाने जल जंगल जमीन की रक्षा करने 1932 खतियान भाषा संस्कृति, कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने के लिए विकास कुमार महतो धनबाद के निवासी हैं देश भर में साईकिल यात्रा करने के बाद अब झारखंड में यात्रा 15,750 किलो मीटर पूरा कर लिए हैं वहीं कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो जी ने बताया कि आज विकास महतो का होपनाटोला गाँव में कुड़मालि नेगाचारि से नगाड़ा और मांदर के थाप से झूमर गाकर फूल, माला, चंदन,आरवा चावल, दुबड़ी घास, आम पता लेकर चुमाया और मिठाई पानी खिलाकर जो अपनी रिति रिवाज है उसी प्रकार से स्वागत किया गया और गोड्डा जिला के होपनाटोला, पीपरा, बांसबीट्ठा, रांगाटाड़, जमुआ, बाराबांध, खैरा, जोगिया ये सभी गांवों में जनजागरण के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं और गोड्डा जिला समेत पूरे संथाल परगना में कुड़माली भाषा को जिलास्तरीय भाषा में शामिल करने के लिए आपलोगों को ज्यादा से ज्यादा आंदोलन करने की जरूरत है आंदोलन का असर झारखंड सरकार के कानों तक पहुंचना चाहिए तभी सरकार की नींद खुलेगी हर गाँव का दौरा साईकिल से ही हुआ। मौके पर उपस्थित कुड़मी विकास मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, अजय भारती, पवन महतो, नीलकंठ महतो, अक्षय महतो, सागर, मुन्ना, संतोष, शेखर , चंदन, छोटे, कलावती महतो, बबली महतो, रिंकी महतो, प्रिया, गायत्री, सुष्मिता, डोली, अंजू, संगीता, आरती, रेशमा, मीणा, सोनी, जूही, चुन्नी, मंजू, संजू, लक्ष्मी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर