रिपोर्ट–धीरेन साहा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय के नेतृत्व में आज महेशपुर प्रखंड में पशु चिकित्सक की कमी को लेकर एक ज्ञापन उपयुक्त मोहदय को सौंपा गया।
महेशपुर प्रखंड कृषि उत्पादन एवं पशुपालन में पूरे जिले में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करता है। साथ ही साथ यहां की अधिकांश जनसंख्या पशुपालन एवं कृषि उत्पादन ही आय का प्रमुख स्रोत है।परंतु इस प्रखंड में एक भी पशु चिकित्सक का स्थाई रूप से ना होना साथी साथ पशु अस्पताल में एक भी कंपाउंडर का स्थाई रूप से ना रहने के कारण यहां के पशु पालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए भगवान भरोसे निर्भर रहना पड़ता है। जिससे समय-समय पर अनेक पशुओं की मृत्यु उनके इलाज के अभाव से हो जाती है। पूरे जिले भर में महेशपुर प्रखंड दूध उत्पादन में भी सबसे आगे रहा है परंतु पशु चिकित्सक के अभाव के कारण आज गाय के भी जीवन में संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
विभाग संयोजक अमित साहा ने उपयुक्त मोहदय को इस विषय पर संज्ञान में लेते हुए इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाने की मांग की। साथ ही साथ स्थाई रूप से कंपाउंडर और पशु चिकित्सक की नियुक्ति की जाए ताकि यहां के पशुपालकों को अपने पशुओं के बेहतर इलाज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पांडेय एवं सत्यम भगत उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm
डीसी व एसपी ने मतगणना दिवस को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
November 22, 2024
7:07 pm
स्पेशल मिडिएशन ड्राइव इन फैमिली मैटर को सफल बनाने को लेकर की गई बैठक।
November 22, 2024
7:07 pm