रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के शहरग्राम गांव के नीचे पाड़ा के एक क्रेशर मशीन का डंपर अनियंत्रित होकर सामने जाकर बाएं तरफ एक पैड को जोरदार धक्का मार दिया,धक्का काफी जोरदार था जिसके कारण पेड़ टूट कर सड़क में गिर गया,लेकिन एक युवक जो पेड़ किनारे बैठा हुआ था, बाल बाल बच गया,कहावत है जाको राखे साइयां मार सके न कोइ,यह आंखों देखा हो गया, डंपर के अनियंत्रित होने और क्रेशर के मनमाने रवैया से परेशान ग्रामीण ने बताया कि धवाडंगल तथा शहरग्राम मोज़ा में स्थित क्रेशर के 16 चक्का और 18 चक्का वाहन ओवर लोड के साथ दिन रात इस पी सी सी रोड से परिवहन करते है,जिससे की कुछ दिनों में ही सड़क जर्जर हो गई है। सड़क खराब होने से मोटरसाइकिल चलाने या फिर पैदल चलने दोनो मैं काफी परेशानी होती है,खतरा हर समय मंडराते रहते है, ग्रामीणों ने बताया की डंपर क्रेशर मशीन से होने वाले डस्ट को अवैध रूप से परिवहन करते गांव के सड़क किनारे मनमाने तरीके से इधर उधर गिराते रहते है, जिसके कारण ग्रामीणों को धूल की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, शहरग्राम के ग्रामीणों ने कहा की समय रहते प्रशासन के तरफ से कोई करवाई नही की गई तो ग्रामीण स्वतंत्र होंगे सड़क जाम कर अपनी मांग को जिला प्रशासन के सामने रखेंगे।