सतनाम सिंह
पाकुड़: झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मचारी संघ रांची के आह्वान पर शनिवार को पांचवें दिन भी अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के पास हड़ताल पर डटे रहे. धरना पर बैठे अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मचारियों ने बताया कि पारा चिकित्सा कर्मी स्वास्थ्य विभाग में विगत 15 वर्षों से लगातार काम कर रहे हैं. कोविड- 19 जैसी गंभीर परिस्थिति हमलोगों द्वारा सुदूर क्षेत्रों में भी काम किया गया. सरकार के वादे के मुताबिक अब तक नियमितीकरण का लाभ नहीं मिला है.स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों में अभी भी निराशा की स्थिति बनी हुई है. जबकि हमारी मांगों को झामुमो के चुनावी वादों के साथ घोषणा पत्र में शामिल किया गया था.कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार अपनी घोषणा को भूल रही है. सिर्फ आश्वासन देकर अनुबंधित कर्मियों के साथ धोखा किया जा रहा है. कहा कि रणनीति तय की गयी है. मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. संघ की सचिव इंदु ठाकुर ने बताया कि सरकार सभी ओर ध्यान दे रही है लेकिन अब तक हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया है.