राजकुमार भगत
पाकुड़। अम्लान कुसुम सिन्हा को झारखंड राज्य साइकिल संघ के उपाध्यक्ष चुने जाने पर जिले में खुशी का माहौल है।जिला ओलंपिक संघ एवं पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ की और से नव वर्ष के अवसर पर साइकिल संघ के उपाध्यक्ष चुने जाने पर अम्लान कुसुम सिन्हा को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, पंकज अग्रवाल आदि संघ के पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।
