Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:49 pm

Search
Close this search box.

अवैध खनन व परिवहन कार्य में संलिप्त पाए जाते हैं तो होगी सख्त कार्रवाई

 

ओवरलोडिंग मे डब्लूपीडीसीएल और बीजीआर को लगाई गई एक करोड़ 8 की प्लेंटी

पाकुड। शनिवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त वरुण रंजन एवं पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध माइनिंग चालान पर जिला खनन पदाधिकारी ,चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया । उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से चेकपोस्ट पर गाड़ी पास करा रहे हैं, उनलोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया और कहा कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग में डब्लूपीडीसीएल और बीजीआर को 1 करोड़ 8 लाख का पेनाल्टी लगाया है। ने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क में त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई करे। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ श्री नवनीत हेंब्रम, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप साह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री महेश राम, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री पिन्टु कुमार, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर