Search

December 21, 2025 9:28 pm

अवैध बालू उठाव व माफियाओं के संरक्षण का आरोप, जेएलकेएम जिला उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद गुप्ता ने उपायुक्त से की जांच की मांग

तरहसी/पलामू
जेएलकेएम के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि विनोद प्रसाद गुप्ता ने पलामू उपायुक्त एवं खनन विभाग से तरहसी प्रखंड में हो रहे अवैध बालू उठाव की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तरहसी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित अमानत घाट से ट्रैक्टर व हाईवा के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उठाव लगातार जारी है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

विनोद प्रसाद गुप्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह स्थिति तरहसी थाना प्रभारी की चूक है या फिर बालू माफियाओं को दिया जा रहा संरक्षण। उन्होंने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा अमानत घाट सहित तरहसी प्रखंड के भंडरी, पतिल, पाठकपगार, सोनपुरा, गोईंदी, उदयपुरा-2, बरकोमा, खुर्द वेदानी, विष्णुपुर, साहद घाट समेत सैकड़ों स्थानों से अवैध रूप से बालू की चोरी की जा रही है और उसे प्रखंड व राज्य के बाहर भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि तरहसी प्रखंड में अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक वर्ष से प्रभारी व्यवस्था में ही संचालन हो रहा है। इसके अलावा दोनों अधिकारियों का मुख्यालय तरहसी आवास में नहीं रहने से बालू माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तरहसी थाना प्रभारी के साथ बालू उठाव के तार जुड़े हुए हैं तथा दारू और बालू माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है।

विनोद प्रसाद गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तरहसी थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बाजार में दिनदहाड़े महुआ शराब एवं सुअर के मांस की खुलेआम बिक्री हो रही है, लेकिन थाना संरक्षण के कारण किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह स्थिति कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।

उन्होंने यह भी बताया कि तरहसी मेन रोड से वेदानी मोड़ तक दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से जिला मुख्यालय स्तर से भी पूरे मामले की सत्यता की जांच की जा सकती है। इसके बावजूद यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो यह स्पष्ट रूप से मिलीभगत को दर्शाता है।

विनोद प्रसाद गुप्ता ने झारखंड सरकार से मांग की है कि तरहसी प्रखंड में शीघ्र ही नवपदस्थापित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि प्रखंड में रुके हुए विकास कार्यों को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तरहसी-मनातू के लिए एक ही अंचलाधिकारी होने के कारण बालू माफियाओं को बिहार राज्य के बॉर्डर तक बालू पहुंचाने में आसानी हो रही है और अवैध धंधा फल-फूल रहा है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध बालू उठाव, शराब बिक्री और माफियाओं के संरक्षण के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो जेएलकेएम जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर