तालझारी से अमित चौधरी की खबर।
संवाददाता तालझारी:- क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को अब सरकार गर्म कपड़े भी देगी। जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मैरून कलर का स्वेटर दिया जायेगा। तालझारी प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना केंद्र के सुपरवाइजर ने बताया कि बुधवार को 7156 स्वेटर आया है। जो बाल विकास परियोजना के द्वारा हर आंगनबाड़ी केंद्र को दिया जाएगा।आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर दिया जाएगा। हर आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को गुरुवार से स्वेटर का वितरण किया जाएगा ।ताकि ठंड को देखते हुए वह अपने केंद्र में पढ़ने वाले सभी बच्चों को जल्द से जल्द स्वेटर का वितरण कर सके। ।