मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया ( ए सँ ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार कल्याण दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को प्रखंड के कुल 42 दंपतियों के बीच टोकन गिफ्ट के तौर पर प्रोत्साहन हेतु घरेलू जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया । इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने बताया कि जिस दंपत्ति को शादी के दो वर्ष बाद ही बच्चा हुवा तथा जिनके पहले एवं दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रहा वैसे आदर्श दंपत्ति को आज प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया । डॉक्टर श्री यादव ने बताया कि प्रत्येक माह की इक्कीस तारीख को ऐसी माताओं को ढूंढकर लाने की जिम्मेवारी सहिया साथियों को दी गई है साथ ही इस संदेश को गांव गांव में फैलाकर लोगों में जागरूकता लाने का भी निर्देश दिया गया है ताकि तेजी से बढ़ रही देश की जनसंख्या पर नियंत्रण लाया जा सके । मौके पर डॉ मंजर , डॉक्टर गंगा शंकर नित्य कुमार पाल सहित अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी एवम सहिया साथी उपस्थित थीं ।