पालोजोरी :- मंगलवार को एक देर रात महिला मरीज की बचाई गई जान। बताया जाता है की मंगलवार को मध्य रात्रि के पालोजोरी बायो केयर हॉस्पिटल में सोनारायठाड़ी की एक आदिवासी महिला की भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें रक्त की कमी पाई गई। वहीं डॉक्टरों ने फौरन रक्त देने की बात कही। वहीं पर बायो केयर हॉस्पिटल के फाउंडर मेंबर रियाज़ अंसारी ने मध्य रात्रि में बिना झिझक के ही रक्तदान कर उनका जान बचाने का काम किया। जबकि वहीं इस मौके पर ब्लड डोनर अयाज़ अहमद ने बताया की हमलोगों ने बताया की विषम से विषम परिस्थितियों में भी लोग में याद करते हैं। और हम ऐसे ही जरूरतमंद व्यक्तियों को बिना झिझक के रक्तदान कर मरीजों का जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
