Search

July 2, 2025 4:15 am

आसकंधा पंचायत के मुंखिया ने किया बैठक, चाइल्ड लाइन संबंधित की गई चर्चा

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):–प्रखंड के आसकंधा पंचायत भवन में मुखिया सोलेमान हेंब्रम के अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चाइल्ड लाइन सम्बंधित विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है, जिसमें पंचायत का रोजगार सेवक,सदस्य गण ने भाग लिया, जिसमें चाइल्ड लाइन सम्बंधित बाल बिबाह बाल मजदूर अनाथ बच्चों बिमारी बच्चे के बारे में चर्चा किया गया , टैगोर सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट गडबाडी महेशपुर के ओर से प्रकाश चन्द्र घोष और मिनती साहा ने भाग लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर