तोरीकुल ने रक्तदान क़र बचाई थैलीसीमिया बीमारी बच्ची की जान
तोफिक राज
पाकुड़ / इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य द्वारा पाकुड़ मे रक्तदान की टीम असहाय जरूरतमंदो क़ो अपना खून दान क़र सहायता करते है | इसी तरह जानकीनगर के नगमा खातून उम्र 16 वर्ष इसे थैलीसीमिया बीमारी होने के कारण शरीर मे हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत ही कम हो गया है | सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे भर्ती है इलाज के दौरान डॉ ने खून की व्यवस्था करने क़ो कहा तभी परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार लगाई | समूह सूचना के आधार पर ग्रुप के संचालक सद्दाम हुसैन ने मानिकपुर के तोरीकुल इस्लाम से बात किये और तुरंत राजी हो गया इसके पहले दो बार तोरीकुल ने रामपुरहाट मे बी पॉजिटिव डोनेट किया है | पाकुड़ मे पहली बार डोनेट किये एवं बोले रक्तदान करकें मुझे बहुत ख़ुशी महसूस होता है मेरी खून से किसी की जान बचे तो मै इस तरह का कार्य करता रहूंगा | मौक़े पर अध्यक्ष बानिज शेख सलाहकार केबलू साहा कर्मचारी नवीन कुमार और पियूष मौजूद रहे है |
लेटेस्ट न्यूज़
वृद्ध महिला की हत्या के मामले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
November 22, 2024
7:12 pm
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm