Search

July 2, 2025 1:13 am

उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर जब्त किया महुआ शराब

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): उत्पाद विभाग ने शनिवार शाम डांगापाड़ा हटिया परिसर स्थित एक घर मे छापेमारी कर काफी मात्रा में जाबा महुआ सहित शराब को जब्त किया। गुप्त सूचना पर विभाग के अवर निरीक्षक विक्रम कुमार साहा के नेतृत्व में गांव के सिमोन मुर्मू के घर मे छापेमारी किया। जहां घर मे अवैध महुआ शराब बनाये जा रहे दो भट्टी को तुरन्त नष्ट कर दिया गया। इसके बाद घर के तलाशी के दौरान करीब 35 लीटर अवैध शराब व 120 किलो जावा महुआ को जब्त किया गया। वही छापेमारी के दौरान भनक लगने साथ गृहस्वामी मौके से भाग निकला। इस सम्बंध में अवर निरीक्षक ने बताया कि छापेमारी कर अवैध शराब को जब्त किया गया है। इसको लेकर मामला दर्ज की जाएगी। छापेमारी कार्य निरन्तर जारी रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर