Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:12 am

Search
Close this search box.

उपायुक्त ने कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी निर्देश

राजकुमार भगत

पाकुड।शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त वरूण रंजन ने डब्लूबीपीडीसीएल एवं पीएसपीसीएल कोल कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने डब्लूबीपीडीसीएल कोल कम्पनी से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। डब्लूबीपीडीसीएल के प्रतिनिधियों द्वारा हाट पोखरिया बाईपास, ड्राइवर्स आफ एक्जिस्टिंग कोल ट्रांसपोर्ट रोड, मौजा चिलगों का आर एंड आर डब्लूबीपीडीसीएल टाउनशिप, सीएसआर मद से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने डब्लूबीपीडीसीएल कोल कम्पनी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने पीएसपीसीएल कोल कम्पनी को ट्रांसपोर्टिंग बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला में स्थित कोल कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्यों के सुचारू संचालन, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं अवैध खनन इत्यादि विषयों पर भी चर्चा की।उन्होंने जिला प्रशासन एवं कोल कम्पनियों द्वारा समन्वय बनाकर समस्याओं के समाधान करने के लिए कई निर्देश दिए।मौके पर अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साह, मुख्यालय डीएसपी श्री वैद्यनाथ प्रसाद एवं कोल कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर