Search

October 17, 2025 12:02 am

एआइएसएमजेडब्ल्यूए की जिला इकाई का किया गया विस्तार

शहरी और ग्रामीण इकाई की संशोधित सूची जारी

ब्यूरो – अमरेन्द्र सिंह “बिट्टू”

गोड्डा : झारखंड में पत्रकारों के हित में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकार संगठन ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन की प्रदेश समिति द्वारा गोड्डा जिला शहर एवं ग्रामीण इकाई का विस्तार कर दिया गया है। पत्रकारों के हित में दिन- रात सतत सक्रिय रहने वाले एसोसिएशन के राष्ट्रीय समिति के महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया एवं एसोसिएशन के प्रांतीय समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी के अनुमोदन पर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सेन ने जिला इकाई की सूची जारी कर दी है। गोड्डा जिला शहर इकाई के अध्यक्ष परमानंद मिश्र एवं महासचिव अमित सिंह मनोनीत किए गए हैं। जबकि शंकर सुमन एवं दिवाकर शर्मा क्रमशः जिला ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष एवं महासचिव बनाए गए हैं।
बीते दिनों गोड्डा जिले में एसोसिएशन के प्रदेश और प्रमंडल के पदाधिकारियों के दौरे के उपरांत प्रदेश समिति ने सोमवार को गोड्डा जिला शहरी और ग्रामीण इकाई की संशोधित सूची जारी कर दी है। गोड्डा जिला शहर इकाई में अध्यक्ष परमानंद मिश्रा एवं महासचिव अमित सिंह के अलावे उपाध्यक्ष रविकांत सिंह शेखावत एवं अभिजीत तन्मय बनाए गए हैं। वहीं नरेंद्र कुमार महतो और अमरेंद्र कुमार सिंह को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई है। जबकि संतोष कुमार भगत प्रवक्ता मनोनीत किए गए हैं। वहीं कार्यकारिणी समिति के सदस्य विधु विनोद, कुमार अनिमेष, डॉ० रंजन कुमार, आशुतोष आनंद, रंजीत कुमार राठौर, इकरारुल हसन आलम एवं मनीष कुमार मनोनीत किए गए हैं।
उधर ग्रामीण जिला इकाई के शंकर सुमन अध्यक्ष, दिवाकर शर्मा महासचिव, अनिल आनंद एवं दिवाकर पोद्दार उपाध्यक्ष, अजय कुमार झा एवं विजय कुमार सचिव तथा जावेद अख्तर प्रवक्ता बनाए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्य साजन मिश्र, विद्यासागर चौबे, मुकेश कुमार, विनोद ठाकुर, कामिल,
ललन झा एवं रजनीश आनन्द बनाए गए हैं। एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभय पलिवार ने नवगठित जिला शहर एवं ग्रामीण इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि समिति पत्रकारों के हित में निरंतर सक्रिय रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर