Search

July 2, 2025 3:51 am

एएनएम कर्मी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 91814 रुपये

हिरणपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

पाकुड़: जिले के हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम गुंजन कुमारी के बैंक खाते से 91814 रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है।इसको लेकर साइबर अपराधी अज्ञात के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत थाना में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में पीड़िता ने आरोप लगाई है कि हिरणपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मेरा बचत खाता है। बीते 19 दिसंबर 2022 को मेरे एटीएम से बैलेंस चेक करने पर पता चला कि बीते 10 अकटुबर 22 से लेकर 15 दिसंबर 22 तक कुल 25 किश्तों में यूपीआई के माध्यम से साइबर अपराधियो द्वारा मेरे बैंक खाते से अवैध रूप से राशि की निकासी की गई है । बैंक स्टेटमेंट निकालने पर विभिन फोन नम्बर पर एसएमएस किया गया है। इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। वही एसबीआई हिरणपुर के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि ग्राहक गुंजन कुमारी के खाते से अवैध निकासी हुई है,परंतु गुंजन के पति ने यूपीआइ के माध्यम से निकासी किया करते थे,चुकी गुंजन के पति ने बताया था कि एक मोटरसाइकिल खरीदा था इसके बाद से ये अवैध निकासी होने लगा, बैंक मैनेजर ने बताया कि हो सकता है उनके कोई सगी संबधी का इस अवैध निकासी में हाथ हो,खैर जाँच के बाद ही हकीकत सामने आ सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर