Search

July 31, 2025 5:52 pm

एचडब्ल्यूसी ने यक्ष्मा रोगी को लिया गोद,दिया पोषाहार।

साहिबगंज से अहमद रजा की रिपोर्ट।

मंडरो,साहिबगंज।प्रखंड क्षेत्र के खैरवा पंचायत में गुरुवार को एचडब्ल्यूसी बढ़खोरी के फूलोंलक्ष्मी गांव में सीएचओ मोहन सिंह जाटव के द्वारा एक यक्ष्मा के मरीज को गोद लिया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्यवर्धक पोषाहार देते हुए उन्हें समय पर दवाई लेने के लिये कहा एवं उनके परिवारजनों को उनकी देखरेख करने के बारे में भी बताया।साथ ही यक्ष्मा रोग से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।मौके पर एसटीएस रितिक कुमार,सहिया संगीता हांसदा उपस्थित थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand