Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:53 pm

Search
Close this search box.

एनएमओपीएस के प्रांतीय अधिवेशन में सम्मानित हुए जिला संयोजक एवं मिडिया प्रभारी

राजकुमार भगत

पाकुड़। नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम ( एन एम ओ पी एस) के। प्रथम प्रांतीय अधिवेशन में पाकुड़ जिले के शिक्षकों ने भाग लिया। जिला संयोजक शमशेर आलम एवं मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार राय को प्रांतीय अध्यक्ष अध्यक्ष विक्रांत सिंह, महासचिव प्रदीप कुमार मंडल , पंकज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी के तौर पर दिलीप कुमार राय को शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया गया। प्रोद्यौगिकी संस्थान नामकुम रांची में आयोजित अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहुंच कर एनएमओपीएस से जुड़े झारखंड के तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नव गठित झारखंड ऑफिसर्स , टिचर्स एण्ड इम्लाईज फेडरेशन ( झारोटेफे ) का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। सभागार में उपस्थित शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य्मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर किसी को सामाजिक सुरक्षा देने को लेकर गंभीर है। सर्वजन पेंशन योजना के तहत हर तबके के लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से एक एक योग्य लाभूकों को पेंशन योजना से लाभान्वित करने का काम किया है। सरकारी कर्मचारियों के बदौलत ही सरकार सभी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कामयाब होती है। सरकारी कर्मचारियों को सरकार का आंख, कान, हाथ की संज्ञा देते हुए कहा कि जब सरकारी कर्मचारियों का सुरक्षा कवच नहीं रहेगा तो वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का काम किया है। वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी सरकारी कर्मचारियों का जीवन सरकार ने सुरक्षित कर दिया है अब सभी की जिम्मेदारी बनती है कि राज्य की व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करें। सरकार हमेशा आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। समस्याओं को एक झटके में दूर नहीं किया जा सकता है इसके लिए सरकार को समय देना होगा।सरकार से संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है। मौके पर मुख्यमंत्री महोदय को बुके देकर एवं शाॅल ओढ़कर प्रांतीय टीम द्वारा सम्मानित किया गया। सरकारी कर्मचारियों का जो पैसा एनएसडीएल में जमा है उसे वापस लाने, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर झारखंड प्रौद्योगिकी संस्थान के कुलपति विजय पांडेय, रविन्द्र चौधरी, आनंद किशोर साहू, ब्रजमोहन यादव, दीपक कुमार, इमोन दास गुप्ता, राजेश सिंह, लोकेश कुशवाहा, लाल बिहारी यादव, स्वीटी कुमारी, अंजू बाला,अभिलाषा कुमारी, राकेश कुमार सिंह समेत पूरे प्रदेश के 24 जिलों से पहुंचे सरकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर