गोड्डा संवाददाता
गोड्डा : एनसीडी सेल गोड्डा द्वारा तंबाकू एवं तम्बाकू जनित पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक नुकसान के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक किये जाने एवं उन्हें इनके लत से दूर रखने के उद्देश्य से लगातार स्कूल कंपेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एम.पी. आदर्श शिशु ज्ञान निकेतन महागामा में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम के साथ – साथ मेंटल हेल्थ प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक की उपस्थिति में सीएचओ पुष्पा कुमारी के द्वारा तंबाकू के सेवन से होने वाले समाजिक शारीरिक और आर्थिक दुष्प्रभाव की जानकारी दिए जाने के साथ ही विषयक पश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही तंबाकू निषेध शपथ के द्वारा तंबाकू त्यागने और प्रयोग न करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। इसके अलावा स्कूल के बाहर 100 गज की दूरी पर बेचे जाने वाले नशीले पदार्थों को रोकने के लिए दुकानदारों से बात कर उनमें भी सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।