Search

December 2, 2025 8:58 pm

ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल के छात्रों ने चमकाया पाकुड़ का नाम, “उत्सृजी” कला प्रतियोगिता में जीते 9 पुरस्कार।

राजकुमार भगत

पाकुड़। अंशु कला केन्द्र द्वारा आयोजित जिलास्तरीय “उत्सृजी” कला प्रतियोगिता में ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। विद्यालय के संदीप सोरेन, अमन साह, संजना कुमारी, आर्या कुमारी, टुम्पा साहा, नम्रता कुमारी और काजल सोरेन ने चित्रांकन, फोटोग्राफी और हस्तलेखन की विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन अंशु कला केन्द्र के निदेशक सुरजीत कुमार घोष, शिक्षक सब्यसाची गोस्वामी और विद्यालय की कला शिक्षिका सुष्मिता मंडल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। समारोह में बच्चों की रचनात्मकता और कला कौशल की जमकर सराहना हुई। अंशु कला केन्द्र के निदेशक सुरजीत कुमार घोष ने सफल प्रतिभागियों और कला शिक्षिका सुष्मिता मंडल को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि जगाना और उन्हें मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के बनाये चित्र आगामी 19 नवम्बर से देवघर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे। विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने अंशु कला केन्द्र के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा — “ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को नई उड़ान देते है।

img 20251110 wa00095493568090414929742
img 20251110 wa00104002716414992353442

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर