मधुपुर अनुमण्डल के करों प्रखण्ड के एतिहासिक गांव करों स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138वाँ स्थापना दिवस धुम-धाम के साथ मनाय गय।जिसमें रानीडीह, सालतर, डिण्डाकोली,सिरसा और बिरेनगड़िया आदि पंचायतो से दर्जनाधिक सक्रिय कांग्रेसकर्मियों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर मुख्यअतिथि अजित कुमार सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना को लेकर कहा कि एलन ऑक्टेवियन ह्युम 28दिसम्बर1885 को मुम्बई [बम्बई] में 72 प्रतिनिधि भारतीय के बीच नागरिक व राजनीतिक सम्वाद स्थापित हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की I दादाभाई नौरोजी दिनशा वाचा संस्थापकों सदस्यों में थे । व्योमश चन्द्र बनर्जी प्रथम अध्यक्ष कांग्रेस के थे । उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सेवा , त्याग अौर बलिदान की पार्टी है । सामाजिक समरसता और लोकतंत्र कांगेस की मुख्य विचारधारा है । इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कांग्रेस पार्टी का झण्डोत्तोलन करते कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीब-गुरुबा की पार्टी रही है I आज गांव देहात में लोग बोलने लगे कि कांग्रेस ही ठीक था । मौकेपर देवी कुमारी , सरोज हेम्ब्रम , चंचल दास , सागर दास , बिष्णु यादव , पारस यादव , किशोर रवानी , रामटल सिंह , सुनु मंडल , कन्हाय भण्डारी , दीपक सिंह , सत्यनायन तुरी , रंजीत दास , प्रमेश्वर यादव , दशरथ , पारस यादव शामिल थे!
