Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:56 am

Search
Close this search box.

करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ एक गिरफ्तार,जेल।

साहिबगंज से जिला संवाददाता अहमद रजा की रिपोर्ट।

साहिबगंज। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसना गांव से काफी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस संबंध में राजमहल डीएसपी ने यज्ञ नारायण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि राधानगर थाना अन्तर्गत मसना गांव में सिठुन नदाव अवैध लॉटरी को बड़हरवा से लाकर अपने घर में रखे हुये है।इस सूचना को थाना प्रभारी राधानगर पु०ओ०नि० राकेश कुमार के द्वारा वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल के सदस्यों द्वारा मसना गांव पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया।उस व्यक्ति को पुलिस बल के द्वारा रोक कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम सिठुन नदाब पिता केगुल नदाव सा० मसना थाना-राधानगर जिला-साहिबगंज बताया। वहीं उनके घर एवं टेम्पु का तलाशी लेने पर टेम्पु से 29 पैकेट प्रतिबंधित लॉटरी बरामद किया गया।जिसका अनुमानित मुल्य 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार रूपया आंका जा रहा है। जबकि लॉटरी रखना एवं बेचना क़ानून अपराध है। मामले में थाना प्रभारी राकेश कुमार के स्वलिखित आवेदन पर राधानगर थाना कांड संख्या-265 /22 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर