Search

July 31, 2025 9:34 am

कल्पतरु दिवस पर सत्य सनातन संस्था ने किया हजारों गरीबों के बीच भोजन का वितरण

अहसान आलम पाकुड़। कल्पतरु दिवस पर रविवार दिनांक 01/01/2023 को सत्य सनातन संस्था के द्वारा हाटपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर मुख्य सड़क के पास कल्पतरु दिवस के उपलक्ष्य में गरीबों के बीच भोजन (प्रसाद ) वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहाँ कि जहाँ आधुनिकता की चकाचौध में आज लोग अपनी सभ्यता को भूल रहे है, और 1 जनवरी जो अग्रेजो का नववर्ष में जहां -तहां अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर, तामसी भोजन करते है। वही कई गरीब लोग भोजन के लिए तरसते है। हमलोगों का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है। हम सभी उसी दिन अपना नववर्ष मनाते है। पर लोग अपनी संस्क्रति भूल रही है। जो अग्रेज 200 वर्ष तक हमारे देश को गुलाम बनाए रक्खा, आज सभी आधुनिकता के चकाचौंध में हुतात्माओं का बलिदान भूलकर अंग्रेजों का नववर्ष मनाते है, इसलिए सत्य सनातन संस्था विगत कई वर्षों से कल्पतरु दिवस के उपलक्ष्य में कल्पतरु का पूजन एंव गरीबो के बीच भोजन वितरण का कार्य करते है। संस्था द्वारा पूजन स्थल पर पुरोहित रोहित दास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया और हनुमान जी का आरती किया गया, उसके बाद सुबह से ही शिविर लगाकर देवी स्वरूपा कुमारी कन्याओं – राजवी चौबे, सुमन कुमारी , भूमि श्रेया ,नैना राजवंशी, मानिक प्रिया ,कोमल स्नेहा , के द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और संस्था के मातृ स्वरूप हमेशा संस्था को सहयोग करने वाली स्वर्गीय साधना दीदी के तस्वीर लगा कर उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया, उसके बाद भक्तो के बीच हनुमान चालीसा वितरण किया गया तथा सभी श्रद्धालुओ के बीच तिलक लागकर स्टाल में प्रसाद वितरण किया गया, संस्था के शिविर में भोजन (प्रसाद) को लेकर लोगो की काफी भीड़ देखी गई। मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष गौतम कुमार , सागर चौधरी , सचिव – चन्दन प्रकाश , सयुक्त सचिव अजय भगत ,कोषाध्यक – अमर ठाकुर , सह सम्पर्क प्रमुख -रोहित दास ,सत्यम कृष्णा , राहुल राय, , गौतम कुमार,विक्की श्रीवास्तव, विक्की रविदास ,जवाहर सिंह, पप्पू रविदास , मिंटू गिरी , प्रशांत दुबे, संतोष कुमार, बिशाल भगत, अमित साहा, सत्यम भगत , अभिनव झा , गौरव कुमार, जितेंद्र सिन्हा ,राकेश सिंह ,अभिनव यादव,हर्ष भगत, कमल किशोर ,कुमार शोर्य , भरत कुमार, अरविंद साहा ,सहित दर्जनों उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand