अशोक शर्मा
पाकुड़ : जिले के महेशपुर प्रखंड़ मुख्यालय के अंवेदकर चौक से अमड़ापाड़ा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे माल वाहक भारी वाहनों के भारोत्तलन जांच हेतु कांटा घर संचालित है यहां जब भी कोई माल वाहक वाहन वजन जांच कराने हेतु पहुंचता है तब सड़क के दोनों छोर पर सड़क से गुजरने वाली वाहनों की लम्बी कतारें लगनी प्रारम्भ हो जाती है जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।विदित हो कि महेशपुर में कोई बस पड़ाव न होने के चलते इस सड़क पर चलने वाली यात्री बसों को सड़क किनारे ही यहां खड़ा होना पड़ता ।इस चौक से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ई रिक्सा बंगाल तक चला करती है ।ई रिक्सा के चालकों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से अपनी वाहनों को सड़क पर ही खड़ी कर देने के चलते सड़क से आने जाने वाले राहगीरों सहित विद्यालय आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है ।