Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:05 am

Search
Close this search box.

कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौच करना और जबरन पॉकेट से रूपया निकालने के मामले पर थाना में हुआ केस दर्ज

 

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़)– थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जबरन पॉकेट से रूपया निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर वादी संतोष कुमार ग्राम कडकाल टोटम थाना नल्लूर जिला नमाकल (तमिलनाडु) निवासी ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। वादी द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह बोरिंग गाड़ी का ड्राइवर है,वह वर्तमान में सिंह बोरवेल पाकुड़ के लिए काम करता है,गुरुवार को रात लगभग 8:00 बजे वह अपना बोरिंग गाड़ी संख्या टीएन 377 155 से कैराछत्तर आ रहा था । वह ग्राम बलियाडंगाल स्थित सड़क में बांस लगाकर कुछ लोगों लोग चंदा उठा रहे थे,उसी दौरान गाड़ी को रोका गया तथा चंदा मांगा गया,चालक द्वारा चंदा जायदा होने की वजह देने में असमर्था दिखाई,और कहा की में 100 रूपया ही चंदा दे सकता हूं,बस फिर किया था वहां कुछ और लोग आ गए और जोर जबरदस्ती करने लगे,और गंदी गंदी गाली देने लगे,चालक द्वारा जब गाली देने का विरोध किया गया तो कुछ लोग हाथा पाईं पर उतर आए और ईट पत्थर चलाने लगे,जिसके कारण मेरी बाई आंख में गहरी चोट आई है और गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया है,बाद में सभी लोगों के द्वारा मेरे पॉकेट से 17हजार रुपये जो की बोरिंग का था, छीन लिया गया,वादि ने विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह तथा रवि सिंह इन चारों खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।वही वादी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 13/23 दिनांक 20/01/2023 को भादवि की धारा 341,323, 325,385,379 425,504/34 के तहत मामला दर्ज की गई है पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर