तोफिक राज
पाकुड़। सदर प्रखंड पाकुड़ के इसाकपुर पंचायत भवन में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा पंचायत के सैकड़ों किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया। प्रत्येक किसान को दस किलो चना का बीज वितरण किया गया। साथ ही साथ कृषि विभाग द्वारा बीज कैसे तैयार करना है प्रशिक्षण दिया गया, जैसे किस समय कितना पानी देना चाहिए, बीज में कीड़े लग जाए तो कीटनाशक छिड़काव, उर्वरक कितना देना है, उपजाऊ होने तक किस प्रकार देखरेख करना चाहिए। विभाग द्वारा जानकारी दी गई। मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी, वार्ड सदस्य, सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।